PaySense पर्सनल लोन क्या है, प्रकार, ब्याज, पात्रता, विशेषताएं, फीस और अन्य शुल्क, डाक्यूमेंट्स और अधिक जानकारी (PaySense personal loan in hindi)
PaySense 4 साल तक की लोन अवधि के लिए 1.4 – 2.3% प्रति महीने की दर से 5000 से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। पेसेंस एक मुंबई स्थित कंज्यूमर लैंडिंग फिन-टेक स्टार्टअप है।
PaySense पर्सनल लोन क्या है? (PaySense personal loan in hindi)
पेसेंस 5000 से 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता हैं, जिसकी ब्याज दरें 1.4 – 2.3% प्रति माह से शुरू होती हैं और भुगतान अवधि 4 साल की है।
PaySense पर्सनल लोन की सामान्य जानकारी
नाम:- | पेसेंस पर्सनल लोन (PaySense Personal Loan) |
ब्याज (Interest Rate):- | 1.4 से 2.3% प्रति माह |
लोन राशि (Loan Amount):- | 5,000 से 5 लाख रुपये तक |
अवधि (Tenure):- | 3 महीने से 4 वर्ष |
प्रोसेसिंग फीस:- | लोन राशि का 2.5% + GST |
ऑफिसियल वेबसाइट:- | www.gopaysense.com |
PaySense पर्सनल लोन की ब्याज दर (Interest Rate)
PaySense पर्सनल लोन की ब्याज दर 1.4 – 2.3% प्रति महीने से शुरू होती है।
PaySense पर्सनल लोन फीस और अन्य शुल्क
पेसेंस पर्सनल लोन फीस और अन्य शुल्क (PaySense Personal Loan Processing Fees and Charges) इस प्रकार है:
लोन प्रोसेसिंग फीस:- | लोन राशि का 2.5% + GST |
लेट पेमेंट फीस:- | ₹500 + GST |
फोरक्लोज़र फीस:- | फोरक्लोज़र के समय बकाया राशि पर 4% फीस (लोन फोरक्लोजर का अनुरोध केवल पहले 3 EMI के सफल भुगतान के बाद ही किया जा सकता है।) |
PaySense पर्सनल लोन के प्रकार (Types of PaySense Personal Loan)
कंपनी के पर्सनल लोन इस प्रकार है:
- इंस्टेंट पर्सनल लोन – नौकरीपेशा पेशेवरों और गैर- नौकरीपेशा बिज़नेस के मालिकों को उनकी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए प्रदान किया जाता है।
- नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन – नौकरीपेशा पेशेवरों को घर के रेनोवेशन, शादी, मेडिकल इमरजेंसी, फैमिली फंक्शन आदि से संबंधित उनकी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए प्रदान किया जाता है।
- गैर- नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन – गैर- नौकरीपेशा बिज़नेस के मालिकों को बिज़नेस के विस्तार और वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रदान किया जाता है।
PaySense पर्सनल लोन पात्रता (Eligibility)
निम्नलिखित लोग PaySense पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं:
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 से 60 साल होनी चाहिए।
- रोजगार का प्रकार: नौकरीपेशा या गैर- नौकरीपेशा।
- नौकरीपेशा आवेदक की न्यूनतम मंथली इनकम 12,000 रुपये और गैर- नौकरीपेशा की 15,000 रुपये होनी चाहिए।
PaySense पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Documents)
PaySense पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है:
- पहचान प्रमाण पत्र (Identity proof): पैन कार्ड और सेल्फी।
- पता प्रमाण (Address Proof): आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
- आय प्रमाण (Income Proof): पिछले 3 महीनों के नेट बैंकिंग या बैंक ई-स्टेटमेंट