कैश-ई पर्सनल लोन ब्याज, पात्रता, योग्यता शर्तें, डॉक्यूमेंट्स और अधिक जानकारी

कैश-ई पर्सनल लोन क्या है, प्रकार, ब्याज, पात्रता, विशेषताएं, फीस और अन्य शुल्क, डाक्यूमेंट्स और अधिक जानकारी (CASHe personal loan in hindi)

कैश-ई 3 महीने से 18 महीने तक की लोन अवधि के लिए 2.25% से 2.50% प्रति माह की दर से 1000 रुपए से 4 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। कैश-ई एक ऐप-बेस्ड लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, जो युवा नौकरीपेशा लोगों को शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन प्रदान करता है।

कैश-ई पर्सनल लोन क्या है?

कैश-ई 1000 रुपए से 4 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता हैं, जिसकी ब्याज दरें 2.25% से 2.50% प्रति माह से शुरू होती हैं और भुगतान अवधि 3 महीने से 18 महीने की है।

कैश-ई पर्सनल लोन की सामान्य जानकारी

नाम:-कैश-ई पर्सनल लोन (CASHe Personal Loan)
ब्याज (Interest Rate):-2.25% से 2.50% प्रति माह
लोन राशि (Loan Amount):-4 लाख रुपये तक
अवधि (Tenure):-3 महीने से 18 महीने
न्यूनतम मासिक आय:-15,000 रुपये
ऑफिसियल वेबसाइट:-www.cashe.co.in

कैश-ई पर्सनल लोन की ब्याज दर

कैश-ई पर्सनल लोन की ब्याज दर 2.25% से 2.50% प्रति माह से शुरू होती है। अर्थात कैश-ई 27.38% से 30.42% प्रति वर्ष की ब्याज से पर्सनल लोन प्रदान करता है।

कैश-ई पर्सनल लोन फीस और अन्य शुल्क

कैश-ई पर्सनल लोन फीस और अन्य शुल्क (CASHe Personal Loan Processing Fees and Charges) इस प्रकार है:

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)

लोन अवधिप्रोसेसिंग फीस
90 दिन (3 महीने)₹0 से ₹5,999 तक की लोन राशि के लिए – ₹85
₹6,000 से ₹33,333 तक की लोन राशि के लिए – ₹500
₹33,334 से ₹99,999 तक की लोन राशि के लिए – 1.50%
180 दिन (6 महीने)₹1,200 या लोन राशि की 2% (जो भी अधिक हो)
270 दिन (9 महीने)₹1,200 या लोन राशि की 2% (जो भी अधिक हो)
360 दिन (12 महीने)₹1,200 या लोन राशि की 2% (जो भी अधिक हो)
540 दिन (18 महीने)₹1,000 या लोन राशि की 3% (जो भी अधिक हो)

लेट पेमेंट चार्ज (Late Payment Charge)

कैश-ई हर महीने के अंत में आपकी EMI का भुगतान करने के लिए 5-दिन की ब्याज-मुक्त छूट अवधि प्रदान करता हैं। लेकिन यदि आप इस अवधि के दौरान EMI भुगतान में देरी करते है, तो 0.7% ब्याज शुल्क जुर्माना लगाया जाता है।

कैश-ई पर्सनल लोन के प्रकार

कैश-ई के पर्सनल लोन इस प्रकार है:

इंस्टेंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loan)

उद्देश्य:-कैश-ई आवेदको को इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है। आवेदक CASHe ऐप पर मिनटों में इंस्टेंट लोन के लिए सरल प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
लोन राशि:-₹4 लाख तक
अवधि:-3 से 18 महीने तक

टू-व्हीलर लोन (Two-Wheeler Loan)

उद्देश्य:-कैश-ई आवेदको को टू-व्हीलर लोन प्रदान करता है। जिससे आवेदक अपने लिए बाइक या स्कूटर खरीद सकते है।
लोन राशि:-₹15,000 से ₹4 लाख तक
अवधि:-3 से 18 महीने तक

ट्रैवल लोन (Travel Loan)

उद्देश्य:-कैश-ई आवेदको ट्रेवल लोन प्रदान करता है। जिससे आवेदक अपनी यात्रा के संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
लोन राशि:-₹15,000 से ₹4 लाख तक
अवधि:-3 से 18 महीने तक

कार लोन (Car Loan)

उद्देश्य:-कैश-ई आवेदको कार लोन प्रदान करता है। जिसका उपयोग आवेदक अपने लिए कार खरीदने के लिए कर सकते है।
लोन राशि:-₹15,000 से ₹4 लाख तक
अवधि:-3 से 18 महीने तक

कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन (Consumer Durable Loans)

उद्देश्य:-कैश-ई अपने आवेदको को टीवी, होम थियेटर, LED टीवी, AC, माइक्रोवेव जैसे कई उपकरण खरीदने के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है।
लोन राशि:-₹4 लाख तक
अवधि:-3 से 18 महीने तक

मोबाइल लोन (Mobile Loan)

उद्देश्य:-कैश-ई अपने आवेदको को मोबाइल फोन खरीदने के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है।
लोन राशि:-₹15,000 से ₹4 लाख तक
अवधि:-3 से 18 महीने तक

मेडिकल लोन (Medical Loan)

उद्देश्य:-कैश-ई मेडिकल इमरजेंसी के मामले में विभिन्न खर्चों जैसे दवाओं, अस्पताल में भर्ती कराने आदि से संबंधित खर्च के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।
लोन राशि:-₹4 लाख तक
अवधि:-3 से 18 महीने तक

एजुकेशन लोन (Education Loan)

उद्देश्य:-कैश-ई आवेदक को अपनी शिक्षा या अपने बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च को मैनेज करने के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता हैं।
लोन राशि:-₹4 लाख तक
अवधि:-3 से 18 महीने तक

होम रेनोवेशन लोन (Home Renovation Loan)

उद्देश्य:-कैश-ई अपने आवेदको को घर की मरम्मत या विस्तार करने के लिए होम रेनोवेशन पर्सनल लोन प्रदान करता है।
लोन राशि:-₹4 लाख तक
अवधि:-3 से 18 महीने तक

शादी लोन (Marriage Loan)

उद्देश्य:-कैश-ई शादी से संबंधित खर्चों के लिए आवेदकों को पर्सनल लोन प्रदान करता है।
लोन राशि:-₹15,000 से ₹4 लाख तक
अवधि:-3 से 18 महीने तक

कैश-ई पर्सनल लोन पात्रता और योग्यता शर्तें

निम्नलिखित लोग कैश-ई पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं:

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • नौकरीपेशा और गैर- नौकरीपेशा दोनो प्रकार के व्यक्ति इस लोन के लिए पात्र है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक सैलरी 15,000 रुपए होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास फेसबुक या लिंक्डइन अकाउंट होना चाहिए।

कैश-ई पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

कैश-ई पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है:

  • फोटो पहचान प्रमाण: पैन कार्ड
  • आय प्रमाण: लेटेस्ट सैलरी स्लिप
  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड
  • स्थायी पता प्रमाण: पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आपका नाम दर्शाने वाला यूटिलिटी बिल/वोटर ID कार्ड (इनमें से कोई एक)
  • लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट जिसमे सैलरी जमा होती हो।
  • फोटो प्रमाण के रूप में आपकी सेल्फी

कैश-ई कस्टमर केयर

यदि आपके कोई सवाल हैं तो आप support@cash.co.in पर ईमेल कर सकते हैं।